Railway Group D Full Information in Hindi : इंडियन रेलवे ग्रुप डी क्या होता है – पढ़े पूरी जानकारी

Railway Group – D all Details in Hindi (रेलवे ग्रुप – डी की सम्पूर्ण जानकारी पाए )

Railway Group – D : हेलो नमस्कार दोस्तों यदि आप रेलवे में जॉब पाकर देश की जनता को सेवा देना चाहते हैं। तो मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं। रेलवे में किस तरह से जॉब पा सकते हैं क्योंकि हर साल रेल मंत्रालय द्वारा विभिन्न विभागों में रेलवे की तरफ से नई वैकेंसी निकाली जाती है। जिसमे की एक विभाग ग्रुप डी भी है। इनमें भी कई पदों के लिए वैकेंसी रेलवे की ओर से निकाली जाती है। जिसके बारे में मैं पॉइंट बाई पॉइंट बताने वाले हैं। कृपया आप इस आर्टिकल को पढ़कर जान पाएंगे कि रेलवे की तैयारी कैसे करें ? ग्रुप डी में कौन कौन से पोस्ट होते हैं एवं सबसे अच्छा पोस्ट कौन सा होता है ? कितने प्रश्न पूछे जाते हैं ? इतना नहीं उसके साथ इसकी पूरी सिलेबस के बारे में जानकारी देने वाले हैं। ग्रुप डी का फॉर्म कब भर सकते हैं। इसकी क्वालिफिकेशन क्या है ? इन सभी जानकारी लेकर आया हूं। जो कि मैं आपको इस आर्टिकल में पूरे विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं।

Selection Process

इसका सिलेक्शन प्रोसेस सबसे पहले आप से सीबीटी एक्जाम लिया जाएगा उसके बाद आपसे फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट ली जाएगी और अंत में मेरिट लिस्ट निकाला जाता है। तभी आप रेलवे ग्रुप डी में ज्वाइन हो सकते हैं।

आयु सीमा (Age Limit)

रेलवे में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए एवं अधिकतम उम्र 28 वर्ष रखी गई है परंतु केंद्र सरकार की तरफ से कैटेगरी के अनुसार से उम्र में छूट दी जाती है उसका लाभ आप ले सकते हैं।

रेलवे ग्रुप डी में कितना छुट्टी है, railway group d post name list in hindi, रेलवे ग्रुप डी योग्यता, railway group d syllabus, railway group d selection process in hindi, railway group d salary 2023, group d syllabus in hindi, rrb group d salary after 5 years, रेलवे ग्रुप डी में कितना छुट्टी है, रेलवे ग्रुप डी की सैलरी कितनी होती है, रेलवे ग्रुप डी में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?, रेलवे ग्रुप C में क्या काम करना पड़ता है, रेलवे ग्रुप डी योग्यता 2023, रेलवे ग्रुप C योग्यता, आरआरबी ग्रुप डी सैलरी 5 साल बाद, रेलवे ग्रुप A में क्या काम करना पड़ता है

इसका क्वालिफिकेशन क्या है ?

रेलवे मैप यदि ग्रुप डी पद के लिए फॉर्म को अप्लाई करते हैं तो कम से कम आप मैट्रिक पास तथा आईटीआई पास हैं तभी आप इस फॉर्म को भर सकते हैं। वर्ष 2023 में आने वाले नई वैकेंसी में आईटीआई अनिवार्य कर दिया गया है।

Exam Pattern

रेलवे ग्रुप डी के एग्जाम में मैथ साइंस रिजनिंग एवं करंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें की मैथ के 25 प्रश्न रिजनिंग के 30 प्रश्न साइंस के 25 प्रश्न एवं जनरल नॉलेज एवं करंट अफेयर के 20 प्रश्न पूछे जाते हैं यानी कि टोटल प्रश्नों की संख्या 100 होती है। जिसमें की 100 अंक निर्धारित की गई है। इसमें नेगेटिव भी काटा जाता है यदि आप गलत जवाब देते हैं तो आपके सही मार्क्स से 1/3 मार्क्स काटे जाएंगे।

रेलवे ग्रुप- डी क्या हैं ?

रेलवे एक प्रकार की सबसे बड़ी जॉब देने वाले नियोक्ता है। जिसके तहत हर साल लाखों युवाओं को रोजगार दिया जाता है। रेलवे ग्रुप डी में कई पद शामिल है। रेलवे की सबसे नीचे वाला पोस्ट ग्रुप डी है। जानकारी के मुताबिक मैं बताना चाहता हूं रेलवे ग्रुप डी में गैंग मैन, ट्रैक मैन, प्वॉइंट्स मैन, शंटर, की मैन, वेल्डर, फिटर, पोर्टर, ट्रैक मेनटेनर के अलावा भी कई अन्य पदों पर युवाओं के लिए हर साल केंद्र के तरफ से भर्तियां निकाला जाता है। आइये जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से कि आप कैसे रेलवे ग्रुप डी में नौकरी ले सकते हैं। विभिन्न पदों की जानकारी आर्टिकल के नीचे दिया जा रहा है। कृपया आप उसे अच्छी तरह से पढ़कर पूरी जानकारी प्राप्त करें।

गैंग मैन ( Gang man )

रेलवे ग्रुप डी में गैंगमैन की अहम भूमिका होती है जोकि रेल पटेरिया की बड़ा ही बारीकी से देखभाल करते हैं। रेल की पटरी को जॉइंट को हमेशा देखते रहते हैं रेल की पटरी या कहीं भी ढीला ढाला होने पर गैंगमैन के द्वारा टाइट किया जाता है। तभी हमारे देश में रेल की परिचालन होती है।
गैंगमैन के लिए आप कम से कम किसी भी निजी या सरकारी आईटीआई से एनसीवीटी / एससीवीटी आईटीआई पास होना जरुरी है। यदि आप किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से मैट्रिक पास है तो आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।वहीं ग्रुप डी के तहत गैंग मैन पद के लिए दो परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। पहली परीक्षा सीबीटी यानी की कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षाएं होती है और दूसरी फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट इस पद पर नौकरी पाने के लिए आपको ये दोनों परीक्षाएं पास करना होता है।

ट्रैकमैन

जब विद्यार्थी ट्रैकमैन के पद पर ज्वाइन होते हैं उन्हें पटरियों को उठाने का काम दिया जाता है। इस पद के लिए आप कम से कम दसवीं कक्षा पास होनी चाहिए या 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स जैसे कि आईटीआई पास है। तो आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। ट्रैक मैन रेलवे की रीड की हड्डी माना जाता है। इसमें भी सीबीटी एक्जाम उसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट पास करनी होती है।

Point Man (प्वाइंट मैन)

पॉइंटमैन का काम पॉइंटमैन का काम सिंगल मैनेजमेंट का काम होता है। जिसमें की रेलगाड़ी को पासिंग आउट देने का काम करते हैं। इसके लिए यदि आप कक्षा दसवीं पास है तथा आईटीआई पास है तो आप इस फॉर्म को भर सकते हैं।

रेलवे ग्रुप डी का वेतन कितना होता है ?

Railway Group -d में काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन 18000 से लेकर 25000 तक होती है। जोकि रेलवे ग्रुप डी के कर्मचारी 1800 पे ग्रेड पर जॉइनिंग की जाती है।

रेलवे में क्या मेडिकल की सुविधा होती है ?

जी हां दोस्तों यदि आप रेलवे के परमानेंट कर्मचारी हैं तो आपके लिए मेडिकल सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती है। इसके साथ यदि आपके परिवार की तबीयत खराब है तो आप रेलवे हॉस्पिटल में बहुत ही सस्ते दर पर दिखा सकते हैं। क्योंकि आपके पास मेडिकल पास दिया जाता है आप इसके तहत इसका लाभ उठा सकते हैं।


Also Read…

Loco Pilot Full Details : ट्रेन ड्राइवर कैसे बने ? जाने पूरी जानकारी | How To Become Loco Pilot ?

Leave a Comment