इस प्रशन का जवाब तेज दिमाग वाले विद्यार्थी दे सकते हैं।
Optical illusions : हेलो मेरे प्यारे दोस्तों मैं आपको एक कोड वर्ड प्रश्न के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि हर प्रकार की परीक्षाएं में ऐसे प्रश्न बार-बार पूछे जा रहे हैं जिसके चलते सोशल मीडिया पर भी यह प्रश्न काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसका जवाब विद्यार्थी के द्वारा बहुत कम मात्रा में दिया जा रहा है। इस प्रश्न को जवाब देने के लिएa आपको अपने दिमाग का इस्तेमाल करना होगा इसमें आप अपनी सारी बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए इस प्रश्न का जवाब दें। मैं नीचे इस प्रश्न का उत्तर भी देने जा रहे है। आप इस आर्टिकल को पढ़कर जान पाएंगे कि ऑप्टिकल इल्यूजन वाले प्रश्न को किस प्रकार से हल किया जाता है।
यदि आप शातिर दिमाग वाले विद्यार्थी हैं तो आप इस प्रश्न का जवाब 30 सेकंड में दे
आज की सोशल मीडिया के जमाने में आपने बहुत सारे ऑप्टिकल इल्यूजन प्रश्न देखा होगा लेकिन आपको मैं एक ऐसा प्रश्न के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसमें कि आपको एक लेटर के बदले कोड वर्ड के रूप में अंक लिखा रहेगा इसी तरह दो तीन बार लिखकर प्रश्न पूछे जाएंगे और अंत में आपको एक कोडवर्ड का अंक बताना होगा।
प्रशन – एक निश्चित कोर्ट में, MAD = 56, CAT = 80 तो DEN =?
इसमें आपको दिमाग लगाना है कि जिस तरह MAD को 56 लिखा गया है, CAT को 80 लिखा गया है उसी प्रकार DEN कोड लिखना है तो आप इसमें अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करें और इसका सही जवाब दे।
Ans. 126
इसका जवाब कैसे दे
इस प्रश्न का जवाब देने के लिए आप को दिमाग लगाना है कि MAD को किस प्रकार से जोड़ने या गुना करने पर 56 प्राप्त होता है तथा उसी प्रकार CAT को भी जोड़ने और गुणा करने पर 80 प्राप्त होता है उसी प्रक्रिया के अनुसार से DEN को भी जोड़ने घटाने पर आंसर प्राप्त होगा।
इसका जवाब क्या होगा ?
इस प्रश्न का सही जवाब 126 होता है क्योंकि MAD में M लेटर 13 अक्षर जबकि A लेटर प्रथम अक्षर में आते हैं और डी अक्षर चौथे अक्षर में आते हैं M और A को मिलाकर 14 होता है और D यानी 4 को इसमें गुना करने पर 56 प्राप्त होता है। (14×4=56) इसी प्रक्रिया को अपनाकर कैट को भी जुड़ने और गुणा करने पर 80 प्राप्त होता है इस प्रश्न का जवाब देने के लिए भी हम इसी नियम का उपयोग करते हुए डेंको यदि जोड़ते और गुणा करते हैं तो 126 प्राप्त होता है यानी कि इस प्रश्न का सही जवाब 126 है। (4+5×13=126)
इस प्रकार के प्रश्न कहां पूछे जाते हैं।
यदि आप पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको यह प्रश्न की जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि आप यदि किसी भी प्रकार के परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको ऐसे प्रश्न जरूर देखने को मिला होगा। क्योंकि इस प्रकार के प्रश्न प्रत्येक प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा जाता है। जिसका जवाब विद्यार्थी को देने में बहुत ही आनंद आता है लेकिन वैसे विद्यार्थी को यह प्रश्न कठिन लगता है जिन विद्यार्थी की सोचने की शक्ति कम है तथा आंखों की रोशनी अच्छी तरह नहीं होने के कारण वह सही रूप से प्रश्न को देख नहीं पाते हैं। जिसके कारण उनका जवाब गलत हो जाता है। इस प्रश्न का सही जवाब देने के लिए विद्यार्थी का ब्रेन सही रूप से स्वस्थ रहना चाहिए इसके साथ आखिर की रोशनी भी अच्छी होनी चाहिए।
Also Read…
Optical Illusions Your Test : इस तस्वीर मैं दिए गए $ प्रतीक चिन्ह में से & चिन्ह को खोजें।