नंदनी दूध के दाम 1 अगस्त से ₹3 बढ़ोतरी की जाएगी।: कर्नाटक कैबिनेट ने दूध उत्पादकों की जरूरत तो का हवाला देते हुए इसके दाम में वृद्धि की गई है। इनके जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय दर के मुकाबले कम हुई है। 1 अगस्त से नंदनी दूध की कीमत ₹3 प्रति लीटर वृद्धि होगी। वर्तमान समय में कर्नाटक राज्य में सबसे कम कीमत पर दूध बेचा जाता है यहां के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के द्वारा जानकारी मिली है कि बढ़ोतरी से सरकार किसानों को फायदा पहुंचाना चाहती है। किसानों को दूध का उचित मूल्य मिल सके। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया रविवार के एक बैठक में कहेंगे हमारे कर्नाटक राज्य में सबसे कम कीमत पर दूध की बिक्री होती है जबकि हमारे पड़ोसी राज्य में इसके दाम अधिक वसूले जाते हैं।
कर्नाटक में दूध की बिक्री किस भाव से होती है ?
कर्नाटक राज्य में सबसे मशहूर नंदनी दूध का बिक्री होता है। यहां के लोगों को द्वारा नंदनी कंपनी के दूध पसंद किए जाते हैं। इसके के दाम में बढ़ोतरी की गई है। नंदनी दूध पहले ₹39 प्रति लीटर मिलता था। इस दूध के दाम में ₹3 की बढ़ोतरी कर दी गई है। जिसके चलते या ₹42 प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। जबकि ₹54 प्रति लीटर के हिसाब से बिकने वाले दूध ₹56 प्रति लीटर के हिसाब से बेची जा रही है। तमिलनाडु में नंदनी दूध का कीमत ₹44 प्रति लीटर है।
♦ Milk Price Today : दूध के दाम में वृद्धि होने के वजह से इन से बनने वाले पदार्थ की महंगाई बढ़ चुकी है। खाद्य वस्तुओं की कीमत में कमी पाई गई है। लेकिन दूध से बनने वाले प्रोडक्ट की कीमत में किसी भी प्रकार की कमी नहीं पाई गई है। आम लोगों की दूध की महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। दूध से बने सारे मिठाई के दाम बढ़ चुके हैं। लोगों के घरों से मिठाई के डब्बे गायब हो रहे हैं।
♦ अमूल दूध का भाव : हमारे भारत देश में अत्यधिक मात्रा में दूध उत्पादन होने के कारण भी हमारे भारत के कई राज्यों में दूध की महंगाई की मार झेल रही है। अमूल दूध ₹44 प्रति लीटर के हिसाब से पहले मिलता था जो कि अब ₹54 प्रति लीटर के हिसाब से बाजार में बिक रही है यानी कि ₹10 प्रति लीटर के हिसाब से अमूल दूध में वृद्धि की गई है। अमूल के भैंस का दूध प्रति लीटर ₹59 मिलती थी जोकि इसकी महंगाई ₹70 प्रति लीटर पर जा चुकी है।
दूध की बढ़ती कीमतों के कारण उनसे बनने वाले पदार्थ पर सीधा असर
दूध की महंगाई के कारण उस से बनने वाले पदार्थ पर सीधा असर पड़ा है जिसके चलते दही लस्सी भी पनीर खोवा छाछ की कीमतों में उछाल पाया गया है मदर डेयरी ने छाछ के पैकेज का साइज छोटा करने का प्रस्ताव जारी किया है दूध की महंगाई के कारण मिठाई आइसक्रीम भी महंगे हुए हैं। दूध के मांग बढ़ने के कारण इसके दाम में वृद्धि हुई है।
दूध की महंगाई ने आम जनता की तोड़ी कमर
दूध के दाम बढ़ने से सबसे अधिक आम जनता को परेशानी हो रही है। दूध की महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है क्योंकि इसके दाम में बार-बार बढ़ोतरी की जा रही है आम जनता को हर तरह से महंगाई झेलनी पड़ती है। इसके पहले सरकार की तरफ से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दी गए थे। अब उसके बाद दूध के रेट में भी बदलाव किया गया है। जिसके चलते आम जनता का जीना बुरा हाल हो चुका है। भारत में कितने प्रकार के कंपनी के दूध बेचे जा रहे हैं। सभी कंपनियों के दूध में प्रति लीटर ₹3 से लेकर ₹5 तक वृद्धि की गई है।
मदर डेयरी दूध की कीमत क्या है ?
मदर डेयरी दूध की कीमत में भी वृद्धि हुई है। मदर डेयरी लखनऊ में ₹72 प्रति लीटर के हिसाब से बिक रही है। जबकि गुड़गांव में ₹66 प्रति लीटर तथा कोल्हापुर में ₹65 प्रति लीटर के हिसाब से मदर डेयरी दूध की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। यदि आप मदर डेयरी लाइव लाइट दूध का पैकेट लेते हैं तो आपको ₹17 प्रति पैकेट के हिसाब से मिलेगी। जबकि फुल क्रीम मदर डेयरी दूध का दाम ₹61 प्रति लीटर है।
नोट : मेरे द्वारा इस आर्टिकल में दूध की नई प्राइस के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है। क्योंकि भारत में बहुत सारे कंपनी के दूध की बिक्री की जाती है। हर कंपनी के दूध में 3 रुपया से 5 रुपया तक की वृद्धि की गई है। जिसका जनकारी इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से दिया हूं। यदि आप मुझसे जुड़ना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम के लिंक पर क्लिक करें।