Friday, September 22, 2023
HomeBlogCoast Guard 2024 : कोस्ट गार्ड क्या होता है तथा इसकी वैकेंसी...

Coast Guard 2024 : कोस्ट गार्ड क्या होता है तथा इसकी वैकेंसी कब आएगी पड़े पूरी जानकारी

Indian Cost Guard में जॉब लेने के लिए संपूर्ण जानकारी यहां से जाने कार्य, चयन, सैलरी, हाइट आदि के बारे में

हेलो नमस्कार दोस्तों मैं आपको इस नए आर्टिकल में इंडियन कोस्ट गार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं कोस्ट गार्ड क्या है इनके काम क्या होते हैं। कोस्ट गार्ड बनने के लिए योग्यता एवं आयु कितनी होनी चाहिए इस आर्टिकल में कोस्ट गार्ड की हुई जानकारी विस्तारपूर्वक देने जा रहे हैं। इसे आप जानकर इसकी तैयारी अच्छी सी कर पाएंगे और आप कोस्ट गार्ड जॉब पाने के लिए आपको आसानी होगी।

1. कोस्ट गार्ड जॉब क्या है ?

कोस्ट गार्ड का हिंदी अर्थ तटरक्षक होता है जिसका काम तत्वों की रक्षा के साथ-साथ समुद्री इलाके से तस्करी को रोकथाम एवं पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए प्रयास करने का काम इन्हीं के द्वारा किया जाता है। इंडियन कोस्ट गार्ड समुंद्री की सुरक्षा करने के लिए आपस में एक संगठन बनाया है। जिसके तहत इंडियन नेवी और इस डिपार्टमेंट और कस्टम डिपार्टमेंट के साथ स्टेट और सेंटर पुलिस यानी कि सभी पुलिस डिपार्टमेंट आपस में मिलकर भारत को हर क्षेत्र से सुरक्षा प्रदान करना उनका मुख्य काम होता है। भारत के 3 सेनाओं में से एक सेना कोस्ट गार्ड भी शामिल है जो कि भारत को सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है भारत में 3 सेना जल ,थल एवं वायु सेना उपस्थित है।

कोस्ट गार्ड में कौन कौन से पोस्ट होते हैं ?

  1. नाविक ( जनरल ड्यूटी )
  2. नाविक ( डोमेस्टिक ब्रांच )
  3. यांत्रिक

शैक्षणिक योग्यता क्या है ?

वैसे छात्र इंडियन कोस्ट गार्ड में जॉब करना चाहते हैं तो सबसे पहले शैक्षणिक योग्यता की जानकारी होना अति आवश्यक है। इंडियन कोस्ट गार्ड में क्लास 10th से लेकर ग्रेजुएशन तक की पोस्ट है। जिसमें की पद के अनुसार से योग्यता निर्धारित की गई है। जो कि मैं आपको नीचे बताने जा रहे हैं।

  • नाविक जनरल ड्यूटी – 10+2 और साथ में Maths & Physics
  • नाविक डोमेस्टिक ब्रांच (DB)- किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा दसवीं पास होना चाहिए।
  • यांत्रिक – 10th Pass & Diploma in Electrical/Mechanical/ Electronics and Telecommunication

Age Limit (आयु सीमा)

यदि आप यदि आप इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आप इसके पहले आयुष सीमा की जानकारी कर ले इस की न्यूनतम आयु 18 साल एवं आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 22 वर्ष निर्धारित की गई है परंतु सरकारी नियमानुसार के तहत एससी एवं एसटी विद्यार्थी को 5 वर्ष जबकि ओबीसी विद्यार्थी को 3 वर्ष आयु सीमा में छूट दी जाती है। यदि आप इस आयु सीमा के अंदर आपकी उम्र है। तो आप इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और इनका जॉब पा सकते हैं।

Height (ऊंचाई)

इंडियन कोस्ट गार्ड पद के अनुसार से ऊंचाई निर्धारित की गई है आप जिस पद के लिए आप अप्लाई करते हैं सबसे पहले उस पद की मेडिकल स्टैंडर्ड की जानकारी कर ले तभी आप हमको आवेदन करें मैं नीचे रेड व्हाइट रेड मेडिकल स्टैंडर्ड की जानकारी देने जा रहे हैं कृपया आप इसे पढ़कर जानकारी प्राप्त करें।

यांत्रिक – इस पद के लिए हाइट 157 सेंटीमीटर एवं आंख 6/ 24 बिना ग्लास के तथा 6/6 और 6/12 ग्लास के साथ होना चाहिए।

नाविक GD – इसमें ऊंचाई 157 सेंटीमीटर जिसमें कि वजन हाइट और उम्र के अनुपात से होना चाहिए इस पद के लिए 6/6 या 6/9 निर्धारित की गई है।

नाविक DB – नाविक डीबी पद के लिए हाइट 157 cm
EYE sight 6/36 ( Better Eye and 6/36 Worse Eye )

Physical Efficiency

फिजिकल के रूप में छात्र से 1.5 किलोमीटर का दवा लिया जाता है इसके लिए विद्यार्थी को 7 मिनट का समय दी जाती है। इसके बाद पुश अप 10 बार तथा उठक बैठक 20 बार कराई जाती है।

नोट : विद्यार्थी से तीनों प्रकार की फिजिकल एफिशिएंसी एक ही समय में कराई जाती है। जोकि लगातार करना पड़ता है। यदि आप इन तीनों में से किसी भी एक टेस्ट में फेल होते हैं तो आपको पूरी तरह से फेल कर दिया जाएगा।

Fee (फीस)

इंडियन कोस्ट गार्ड आवेदन करने के लिए जनरल ,ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी वाले विद्यार्थी को ₹250 का चार्ज देना पड़ता है। जबकि sc-st वाले विद्यार्थी को किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी पड़ती है।

फॉर्म को कैसे भरें ?

  1. इंडियन कोस्ट गार्ड का फॉर्म भरने के लिए आप सबसे पहले क्रोम ब्राउजर को खोलें
  2. सके बाद आप सर्च बार बटन में इंडियन कोस्ट गार्ड के ऑफिशियल साइट को सर्च करें।
  3. इसके लिए आप क्रोम ब्राउज़र में indiancoastguard.nic.in लिखकर सर्च करें।
  4. थोड़ी देर के बाद इसका ऑफिशियल साइट आपके होम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  5. सबसे पहले आप न्यू रजिस्ट्रेशन करें।
  6. इसमें मांगी गई सारी जानकारी भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  7. इसमें आप अपना फोटो, सिग्नेचर तथा पेमेंट करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  8. और अंत में आप इसे प्रिंटर की मदद से प्रिंट निकाल ले।

इंडियन कोस्ट गार्ड का सिलेबस क्या है ?

इंडियन कोस्ट गार्ड में आपको ट्वेल्थ क्लास से सबसे ज्यादा क्वेश्चन पूछे जाते हैं जिसमें की आप 12वीं कक्षा में फिजिक्स केमिस्ट्री एवं मैथ के प्रश्न बनाए होंगे आपको इन्हीं तीनों विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें की सभी विषयों में से 2525 प्रश्न पूछे जाते हैं कुल मिलाकर 100 प्रश्न आंखों की होती है इसके लिए विद्यार्थी को 90 मिनट का समय दिया जाता है आप इस समय सीमा के अंदर सभी प्रश्नों को हल करें।

तैयारी कैसे करें ?

इंडियन कोस्ट गार्ड की तैयारी करने के लिए आप सबसे पहले पढ़ने का एक टाइम टेबल बनाएं आप उस समय सारणी के अनुसार प्रत्येक दिन पढ़ाई करें इंडियन कोस्ट गार्ड के पिछले वर्ष में पूछे गए प्रश्न को हल करें तथा जिस विषय में आप कमजोर हैं उस विषय पर ज्यादा समय देकर अच्छी तरह से पढ़ाई करें और उस विषय पर पकड़ बनाए। ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई पर ध्यान दें। इसके लिए आप क्वेश्चन बैंक को सॉल्व करें। फिजिक्स केमेस्ट्री, मैथ एवं रिजनिंग को गहराई से अध्ययन करें।


Also Read…

Station Master Job Full Details : स्टेशन मास्टर कैसे बने ?, फॉर्म भरने से लेकर सिलेक्ट होने तक पूरी जानकारी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments