Wednesday, September 20, 2023
HomeAll Government Job Latest UpdateCISF Constable Full Details : CISF Constable कैसे बनें ?, उसके लिए...

CISF Constable Full Details : CISF Constable कैसे बनें ?, उसके लिए योग्यता क्या होना चहिए ? – पूरी जानकारी पढ़े

CISF All Details in Hindi : जी हां दोस्तों जैसा कि आप लोग को भी जानकारी है कि आज की युवा की सपना सरकारी नौकरी की होती है। जो युवा देश की सेवा करने का जुनून रखते हैं। वही युवा पुलिस की नौकरी कर पाते हैं। क्योंकि पुलिस की नौकरी एक ऐसी नौकरी है। जिसमें की विद्यार्थी को अनुशासन में रहना होता है एवं कई कठिन पड़ाव से गुजरना पड़ता है। मैं आपको इस आर्टिकल में CISF के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। जैसे कि सीआईएसएफ क्या है ?इसकी योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतन एवं आवेदन प्रक्रिया सहित जानकारी को साझा करने वाले हैं। कृपया आप हमारे द्वारा लिखी गई आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे कि आपको CISF के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।

CISF क्या है ?

सीआईएसएफ एक ऐसा पद है जिसमें कि युवाओं को देश की सुरक्षा करने का अवसर प्राप्त होता है। सीआईएसफ का फुल फॉर्म सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स होता है। जिसे हिंदी में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के नाम से जाना जाता है। यह पुलिस फोर्स के द्वारा भारत की सीमा को सुरक्षा दिया जाता है। सीआईएसफ का कमान भारत के केंद्रीय सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन होती है। यह एक केंद्रीय पुलिस है जिसकी स्थापना 1969 में की गई थी इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

CISF के कार्य क्या होता है ?

सीआईएसएफ का मुख्य कार्य सरकारी संस्थानों एवं पुरानी किला को सुरक्षा प्रदान करना होता है। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो, परमाणु संस्थान, बंदरगाहों, एयरपोर्ट, सरकारी और गैर सरकारी गोपनीय कार्य, नेट प्रेस की सुरक्षा देना सीआईएसफ का कार्य होता है। इसके साथ-साथ भारत में राष्ट्रीय धरोहर जैसे कि ताजमहल, लाल किला, इंडिया गेट,गेटवे ऑफ इंडिया, दिल्ली जामा मस्जिद एवं अन्य भारत में स्थित इमारत की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ की होती है।

CISF की योग्यता क्या है ?

सीआईएसफ में जॉब लेने के लिए सरकार के तरफ से एक के योगिता एवं आयु संबंधित मापदंड तय किया गया है जिससे कि युवाओं को उस मापदंड से गुजरना पड़ता है आइए जानते हैं सरकार के तरफ से कौन सी मापदंड बनाई गई है जिसे मैं नीचे बताने जा रहे हैं।

  • भर्ती होने वाले युवा भारत का नागरिक होना चाहिए
  • इस की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए।
  • इसके लिए कम से कम दसवीं पास किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से होनी चाहिए।
  • सरकार के नियमानुसार एससी एसटी और ओबीसी वर्ग वाले को 5 वर्ष तथा 3 वर्ष की छूट दी गई है।
  • सीआईएसफ फॉर्म को महिला तथा पुरुष दोनों भर सकते हैं।
  • आवेदन करता वाले विद्यार्थी शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

शारीरिक योग्यता

पुरूष के लिए

  • Height – 170 cm
  • Chest – 80 cm (फुलाने पर 85 cm)
  • Race – 5 km ( 24 मिनट में )

महिला के लिए

  • Height – 157 cm (UR/OBC/EWS),150 cm -SC/ST
  • Chest – N/A
  • Race – 5 km ( 24 मिनट में )

चयन प्रक्रिया

  • Physical Efficiency Test
  • Written Test
  • Skill Test
  • Medical
  • Document Verification
  • Interview

CISF का वेतन

सीआईएसएफ मैं ज्वाइन करने वाले विद्यार्थी ₹28 ग्रेड पर ज्वाइन होते हैं इसका वेतन 5200 से लेकर 20200 तक तय किया है। इसके अलावा सीआईएसएफ के विद्यार्थी को सरकारी भत्ता भी दिया जाता है। जैसे कि महंगाई भत्ता, राशन, परिवहन भत्ता,पोशाक भत्ता, शिक्षा भत्ता, छात्रावास सब्सिडी, बाल कटाने का भत्ता, साबुन, शौचालय भत्ता, पदक भत्ता, चिकित्सा, मकान किराए का भत्ता यादी।

सीआईएसफ का सिलेबस क्या होता है ?

इसका एग्जाम टोटल 100 अंकों की होती है। इसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके लिए 120 मिनट का समय दिया जाता है। सीआईएएफ के एग्जाम में जनरल अवेयरनेस एलिमेंट्री मैथमेटिक्स एनालिटिक्स एबिलिटी और जनरल इंग्लिश के प्रत्येक खंड में से 25- 25 प्रश्न पूछे जाते हैं कुल मिलाकर 100 प्रश्न होते हैं।

CISF की तैयारी कैसे करें ?

यदि आप सीआईएसएफ की तैयारी करते हैं तो आपको इसके लिए एक नई तकनीक अपनानी पड़ेगी तभी आप सीआईएसफ जॉब पा सकते हैं। इसके लिए आप एक पढ़ाई करने का समय सारणी बनाएं जिसे आप प्रत्येक दिन फॉलो करें। सीआईएसएफ के पूर्व वर्ष ली गई एग्जाम का क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करें तथा इस में पूछे गए सभी प्रश्नों को एक नोट्स बनाकर अध्ययन करें। एक ही प्रशन को बार-बार पढ़े जिससे कि आपको इस प्रश्न पर पकड़ बन सके और परीक्षा के समय में आसानी से हल कर पाएंगे तभी आप सीआईएसएफ का जॉब आसानी पूर्वक पा सकते हैं। सीआईएसएफ में विशेष से प्रश्न पूछा जाता है उस विषय को गहराई से अध्ययन करें और महत्वपूर्ण तथ्यों पर अधिक समय देकर उसे याद करने का प्रयास करें।


Also Read….

Railway Engineer : रेलवे इंजीनियर कैसे बने ? – जाने सम्पूर्ण जानकारी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments